Accident: सड़क में गलत साइड से आ रहे कार चालक की ठोकर से दो अलग अलग बाइक सवार हादसे का शिकार हो गये । जानकारी के अनुसार सफ़ेद रंग की कार धनपुरी से बुढार की ओर आ रही थी ,जबकि मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 65एमए 7634 में सवार दो व्यक्ति बुढार से धनपुरी की ओर जा रहे थे । इसी दौरान नरगड़ा बैरियर के आगे कार अनियंत्रित होकर गलत साइड आ गयी ,और तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को कार से ठोकर लग गयी । इनमे से एक बाइक में सवार दोनों व्यक्ति गाड़ी से गिरते ही नाली में जा गिरे । वहीँ पीछे आ रही एक अन्य बाइक सवार को भी हलकी चोट आई है ।
नाली में गिरे दोनों व्यक्तियों को लोगो ने बाहर निकाला । घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी । जिसके बाद कार चालक को थाने ले जाया गया ।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार धनपुरी से बुढार की और आ रही कार के चालक से अचानक गाड़ी बहकी और गलत साइड आ गयी । तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को गाडी से जोरदार ठोकर लगी । जिससे वह बगल में मौजूद नाली में जा गिरे । बाइक सवार घायल अनूपपुर के रहने वाले बताए जा रहें है ।
बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है । हादसे के बाद कुछ समय के लिए वहाँ वाहनों की दोनों ओर भीड़ लग गयी । हलाकि लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए वहाँ से गुजरने वाले अन्य वाहनों को निकलने का रास्ता दे दिया ताकि सड़क में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए ।