घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ ही मिनट में मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी थी ,लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद भी जब चाभी लेकर भागने वाले बदमाश का पता नहीं चला पाया ,तो फिर ट्रक मैकेनिक को बुलाना पड़ा | जिसके बाद उसने ऑटो लाक गाडी को चालु करने के लिए वायरिंग काटकर उसे डायरेक्ट किया | इसके बाद गाडी स्टार्ट हो सकी | इस बीच घटना से दो घंटे बाद तक ट्रेलर सड़क में ही खडा रहा |
क्या हुआ था कल
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब सवा 10 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 6069 का चालक सोमलाल वाहन लेकर बुढ़ार की ओर ओर जा रहा था, इसी दौरान जब वह आजाद चौक धनपुरी से कुछ दुर आगे बढ़ा तो बाईक सवार एक बदमाश ने वाहन के सामने आकर उसे रुकवाया। जैसे ही वाहन रुका, बदमाश गाड़ी के ऊपर चढ़ा और चाभी निकालकर फुर्र हो गया। इतनी जल्दी यह वारदात हुईं कि चालक को कुछ समझ ही नही आया कि वो कौन था और आखिर गाड़ी की चाभी क्यों निकालकर भाग गया। घटना के बाद किसी तरह ट्रक को सड़क मे कुछ किनारे पर लुढ़काकर किनारे किया गया। घटना की जानकारी वहाँ उपस्थित लोगो ने पुलिस को दी। जिसके बाद कुछ ही देर मे वहाँ पुलिस पहुंच गई। चालक से पूछताछ करने के बाद पुलिस भी आश्चर्य मे पड़ गई कि आखिर किसकी इतनी हिम्मत हो गई कि बीच सड़क ट्रक को रोककर चाभी लेकर भाग गया।