पति की मौत की जानकारी लगने के बाद बेसुध हुई पत्नी ने भी पहले तो फांसी लगाने का प्रयास किया ,लेकिन जब वह सफल नहीं हुई तो उसने घर में रखा फिनायल का सेवन कर लिया । घटना के बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा पहले उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया ,जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज भेज दिया गया ।
जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी के पीछे रहने रहने वाले अजय सिंह रघुवंशी पिता स्व. पूरन सिंह रघुवंशी 45 वर्ष ने आज सुबहआ अपने घर के ऊपर बने कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जब इस बात की जानकारी घर के अन्य सदस्यों समेत पत्नी को लगी तो वह बदहवास हो गयी । पति की फांसी के फंदे पर लटकती लाश देखने के बाद ववाह भी फांसी लगाने का प्रयास करने लगी ,किसी तरह परिजनों से उसे संभाला ,इसके कुछ देर बाद उसने घर में रखा फिनायल पी लिया । जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया । मेडिकल कालेज शहडोल में उसे भर्ती कराया गया है ।
युवक ने क्यों फांसी लगाई है ,इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है । मृतक अपने बहन के साथ एस बी आई एवं बडौदा बैंक के कियोस्क का संचालन करता था । लेकिन अचानक इस आत्मघाती कदम उठाने के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है । वहीँ जन चर्चा यह भी है कि मृतक ने शेयर मार्केट में कुछ इन्वेस्ट भी किया हुआ था ,लेकिन अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गये 26 प्रतिशत टैरिफ के कारण बीते दिवस शेयर मार्केट औंधे मुह नीचे गिर गया । जिसमे हजारो निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गये हैं ।हालाकी यह बात सिर्फ अभी जन चर्चा तक ही सीमित है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम और अंतिम संस्कार व अन्य विधि विधान कार्यक्रम के बाद मामले की जांच पड़ताल के बाद ही कुछ तथ्य सामने आएँगे । फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गयी है ।