बाघ को देखा तो उसकी इस चहल कदमी को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया । कुछ ही देर में वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल लगी । अब उक्त स्थान के आसपास रहने वाले ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहें हैं ।
जानकारी के मुताबिक़ केशवाही के जरहा टोला के रहने वाले तीरथ शुक्ला आपने परिवार के साथ देवगांव से अपने घर जरहा टोला चार पहिया वाहन में सवार होकर सोमवार की शाम घर से निकले । इसी दौरान शाम करीब 7 बजे रास्ते में कोटा जंगल में अमराडंडी के पास सड़क किनारे बाघ चहलकदमी करते नजर आया । जैसे ही गाडी में बैठे लोगों को बाघ दिखा वह काफी डर- सहम गये ।
तीरथ शुक्ला ने बताया कि हमेशा केशवाही वन परिक्षेत्र में जंगली जानवर दिखाई देते रहते हैं, लेकीन उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है। जंगलों में शिकारी करंट भी लगते हैं,कई बार मामले की शिकायत स्थानी वन विभाग के अधिकारियों से की गई है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। आज सड़क किनारे बाघ दिखा लेकीन वन विभाग की गस्ती नही दिखी,बाघ दिखने के बाद उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी डीएफओ को दी है। जिसके बाद स्थानीय वन अमले को इसकी खबर लग पाई और वह सतर्क हुआ । ग्रामीणों का आरोप है कि केशवाही वन विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित होता दिख रहा है ।
इस सम्बन्ध में जब केशवाही वन परिक्षेत्राधिकारी अंकुर मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बाघ का उक्त क्षेत्र में अस्थाई मूवमेंट है ,संभवतः वह भटककर यहाँ आ गया होगा । उसके अलग अलग स्थानों पर पदचिन्ह मिले है, उसके आधार पर उसके मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है । मुनादी कराकर ग्रामीणजनो से अपील की जा रही है कि वह बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्र में न जाए ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके ।