मुखबिर से मिली थी सूचना
आज 22 सितम्बर को को मुखबिर से कोतमा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केवई नदी पैरीचुआ में कुछ लोग ट्रेक्टर से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं । सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी । इस दौरान पैरीचुआ में एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी निवासी पैरीचुआ थाना कोतमा का होना एवं ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया ।
चालक व मालिक पर मामला दर्ज
जिसके कब्जे से एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर बिना नंबर जिसके ट्राली मे अवैध रेत लोड कुल मशरूका 6 लाख 3 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी एवं ट्रेक्टर मालिक के विरूद्ध धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह ,प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव , रामपाल पटेल ,आरक्षक धर्मेन्द्र जाटव ,चक्रधर तिवारी तथा दिनेश किराडे की सराहनीय भूमिक रही ।