ब्यौहारी- सीधी मार्ग पर स्थित साखी बैरियल के पास हुआ । मृतकों में धनराज सिंह, निवासी ग्राम बरसेनी ,रामलल्लू सिंह, निवासी ग्राम मलवारी तथा अभिषेक सिंह, निवासी ग्राम बोचरो शामिल हैं । इनमे से मृतक धनराज एवं राम लल्लू वन विभाग में चौकीदार के रूप में सेवारत थे ।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी बैरियल के पास पिपरहाडोल में बीते शाम करीब 6 बजे दो बाईकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में सवार दो और दूसरी बाइक में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी ।घटना में एक गंभीर घायल हुए है।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में सीधी जिले के रहने वाले धन राज सिंह एवं राम लल्लू सिंह के साथ शनि सिंह जो ब्यौहारी निवासी है ,इन तीनों की इस हादसे में मौत हो गयी । जबकि राजू सिंह घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाइक के नंबरों से पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। घायल के परिजनों भी मौके पर पहुंच गए है।
इस भीषण हादसे की जानकारी लगने के बाद वहाँ रहने वाले लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी ,जिसके बाद पुलिउस को इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गयी। जानकारी लगने के बाद कुछ ही समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी । घटना स्थल पर एक व्यक्ति ने तुरंत दम तोड़ दिया था ,जबकि तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया । जिसमे से कुछ देर बाद दो घायलों की मौत हो गयी । एक साथ तीन तीन लोगों की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिवार में मातम छा गया ।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मौके पर एक की मौत हो गई । जबकि लोगों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया ।