साथ ही स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया, उक्त शिविर मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ गिरिश रामटेके के नेतृत्व में तथा डॉ राजेश खरात (प्रभारी एवम विभागाध्यक) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ l डॉ नागेंद्र सिंह अस्पताल अधीक्षक द्वारा कैंप के शुभारंभ में सभी को स्वास्थ परिक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की गयी तथा समाज में अन्य को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया l
डॉ साबिर खान अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि सभी सफाई कर्मी तथा वार्ड बॉय तन्मयता से अस्पताल को साफ रखने हेतु रात और दिन अथक प्रयास करते है l इसलिए ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब भी उनका खयाल रखें , क्योकि वह अस्पताल और मरीज की सफाई का निरंतर ध्यान रख रहे है lशिविर मेंआकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश कनेश, डॉ अजय राठिया, डॉ मनोज मौर्य तथा इंटर्न छात्र, छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया l