अमलाई घूमने आया हुआ था, रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी डैम के नीचे नदी में नहा रहा था, नहाते नहाते बालक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया ।
साथ में मौजूद दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा, इसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दी ,परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। काफी तलाश करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया,पुलिस ने सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकला जा सका ।
बेटे के नदी में डूबने की खबर सुनने के बाद परिजानो के पैरों टेल जमीं खिसक गयी । उन्हें तो रात भर यही लग रहा था कि बस सुबह होने से पहले शायद उनका बेटा किसी तरह घर लौट ही आएगा । लेकिन वह घर नहीं लौटा । अज सुबह जब फिर से उसकी तलाश शुरू की गयी तो मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बरामद हो गया । बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।
इस संबंध में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बालक अपने एक साथी के साथ नदी में नहाने गया था, और वह नहाते समय गहरे पानी में डूब गया ,घटना दिनांक को तलाश करने के बाद बालक का शव बरामद नहीं हो पाया था क्यों की रात हो गई थी, जिसकी वजह से सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आज शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।