शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास में राज्यपाल के आगमन के पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से दो गाय की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गाय घायल हो गई।
इस हादसे के बारे मे गौ सेवक गौरव मिश्रा ने बताया कि सुबह उनको 8 बजे करीब नगर पालिका के अमले के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क में बैठी हुई गायों को ठोकर मार दी हैं।
जिससे दो गायों की स्थल पर मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गाय घायल हो गई हैं । सूचना मिलने के बाद अटल कामधेनु गौ सेवा के गौ सेवक अमर सोनी, प्रकाश सेन तत्काल स्थल पर पहुंचकर घायल गायों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गौ शाला में भिजवाया।
विदित हो कि आज शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का 10 बजकर 10 मिनट में शहडोल के जमुई हैलीपैड में आगमन होना था। जो मौसम खराब होने के कारण आज निरस्त हो गया। लेकिन सवाल यह उठ रहा हैं कि जिस मार्ग से जमुई हेली पेड से ग्राम कोतमा जाना था, उस मार्ग कि स्थिति ऐसी थी कि बेलगाम दौड़ते वाहन ने दो मवेशियों की जान ले ली।