महिला के शरीर में हल्के-फुल्के खरोच के निशान दिखाई दे रहें हैं। मृतिका के पति के अनुसार रविवार सुबह वह टहलने के लिए जब घर से निकला था तो पत्नी व उसकी 6 वर्षीय बेटी सो रही थी ,इसके बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी जमींन में अचेत अवास्था में पड़ी हुई थी । संभवतः उस समय उसकी मौत हो चुकी थी । फिलहाल जानकारी के बाद पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवा दिया है । मृतिका दमोह की रहने वाली थी ,उसके मायके पक्ष वालो को पुलिस ने सूचना दे दी है । उनके आने के बाद ही शव के पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया की जाएगी ।
पुलिस ने बताया कि सिंहपुर रोड स्थित कृष्णा होटल के पीछे रहने वाले शासकीय शिक्षक विपिन कुमार चौरसिया की पत्नी प्रियंका चौरसिया का शव घर में संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना उस वक्त घटी जब पति मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकाला और उसकी 6 वर्षीय पुत्री घर में सो रही थी, पति के अनुसार जब घर वापस लौटा तो प्रियंका का शव घर के कमरे में जमीन पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा था ।पत्नी का शव देख पति ने अपने परिवार एवं आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी, इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया ।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे । जहां पंचनामा कार्यवाही कर महिला शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया गया है।, मृतका का माइका दमोह जिले में है। मायके पक्ष के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई जाएगी।