कोयलांचल नगरी धनपुरी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय बौद्धिक संस्कृति महोत्सव एवं ज्ञान -विज्ञान मेला प्रतियोगिता 2025 का । जहां जिले भर के शिशु मंदिर संस्थानों से आए छात्र छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में सहभागिता निभाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में जिले के एक दर्जन सरस्वती शिशु मन्दिर के करीब पौने तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए ।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे मुख्य अतिथि एसईसीएल सोहागपुर एरिया के एपीएम बालाराम हेमब्रम रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह छाबडा द्वारा की गई। परिषद की ओर से विभाग संन्वयक रामशिरोमणि शर्मा उपस्थित रहे । वहीँ समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक जय सिंह मरावी रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष रविंदर कौर छाबडा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक की धर्पमत्नी श्रुति परांजपे रहीं ।
चार वर्ग में हुई डेढ़ दर्जन प्रतियोगिताएँ
सरस्वती शिशु मन्दिर धनपुरी मे उक्त जिला स्तरीय बौद्धिक, संस्कृति महोत्सव एवं ज्ञान विज्ञान मेला प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित कर आयोजित की गयी। इनमे बाल ,शिशु ,तरुण एवं किशोर वर्ग के प्रतिभागी अलग अलग विधाओं में शामिल हुए । प्रतियोगिता में विज्ञान माडल ,वैदिक गणित ,विज्ञान एवं गणित प्रश्नोत्तरी ,रंगोली ,मिट्टी मूर्ति कला ,एकल गीत ,एकल नाटक ,एकल भजन ,गीता पाठ ,निबंध लेखन तथा ड्राइंग समेत डेढ़ दर्जन विधाओं में छात्र -छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।

प्रतियोगिता में किसी ने कागज़ पर रंगों को उकेर कर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने मिट्टी से ऐसी आकृति बनाई कि मानो वह जीवंत हो ।वहीँ गीता का पाठ सुन उपस्थित अथितियों का मन मुग्ध हो गया । कुछ देर के लिए अतिथियों को ऐसा आभाष हुआ कि मानो वह विद्द्यालय के आयोजन में नहीं बल्कि किसी देव नगरी में विचरण करने आए हों और वहाँ ईश्वरीय वाणी । सारी विधाओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
आठ ने प्रथम तो 3 ने द्वितीय स्थान किया अर्जित
कोयलांचल नगरी धनपुरी में प्रथम बार आयोजित हुई इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्थानीय शिशु मन्दिर धनपुरी के आठ प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने प्रथम एवं 3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागी आगामी दिनों में उमरिया जिले में आयोजित होने वाली विभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल होंगे ।जिसमे संभाग के अनूपपुर ,शहडोल एवं उमरिया जिले के समस्त तीन दर्जन सरस्वती शिशु मंदिरों के प्रतिभागी शामिल होंगे ।
आयोजित किया गया जिसमे जिले के 12 विद्यालयों के लगभग 278 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे 19 आयामो मे अलग अलग वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हुई। विजेता प्रतिभागी अब विभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल होंगे ।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में जिला बौद्धिक प्रमुख रामनारायण तिवारी , जिला विज्ञान वैदिक गणित प्रमुख लक्ष्मीनारायण उपाध्याय , व्यवस्थापक ऋषि शुक्ला समिति संरक्षक महेंद्र सिंह पवार , कोषाध्यक्ष मोहन सोनी , सहव्यवस्थापक शशिकांत विश्वकर्मा , समिति सदस्य विनीता जायसवाल , विजय गौतम , गणेश हथगेन , सरिता शर्मा , रजनी सोनी , आलेख मोगरे , प्रकाश पनिका , पुरुषोत्तम गुप्ता , चंद्रशेखर अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा , सभापति अंशिका विश्वकर्मा , सूर्यप्रताप सिंह , रवि सिंह कश्यप , कुलदीप केशरवानी , स्कंद सोनी , धीरू सिंह , रम्मना मैडम, सुरभि महिला मंडल समिति की सभी मातृ शक्ति गोविंदा भारतेंदु ,प्रताप सिंह दहिया, सचिन दाहिया , श्रीकांत दाहिया , मनोज महोबिया , समाज के प्रभुद्धजन डॉक्टर त्रिपाठी, डॉक्टर शिखा गुप्ता , नर्सिंग स्टाफ, विद्यालय प्राचार्य दिव्या विश्वकर्मा , एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा ।
समारोह के अंत मे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार अतिथिजन व आचार्यों द्वारा प्रदान किया गया। अंत मे विद्द्यालय के व्यवस्थापक ऋषि शुक्ला द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया । मंच संचालन प्राचार्य मृगेंद्र श्रीवास्तव ने किया ।