बिजली बिल हाथों में थमाए जा रहे हैं। इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल्लाह रंगरेज ने आन्दोलन करने की चेतावनी दी है । उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए करते हुए बताया कि हमारे पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हमेशा गरीबों की आवाज उठाई है ।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देगी । प्रदेश के हर जिले में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर जनता परेशान है लोक जनशक्ति पार्टी (आर )मध्य प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल्लाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर चिंता जाहिर की है । उन्होंने लिखा है गरीबों को हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं, मकानों की बिजली काटे जा रही है, जनता अंधेरे में रहने को मजबूर है।
प्रदेश के हर जिले में जनसुनवाई में कलेक्टरो के पास गरीब मजदूर महिलाएं अपना काम धंधा छोड़कर बढ़ते बिजली बिलों को लेकर पहुंच रहे हैं। बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान है। हम प्रदेश में मांग करते हैं कि पुराने ही मीटर लगाया जाए और स्मार्ट मीटर निकला जाए।यह लोगों के समझ में भी नहीं आ रहा कितनी रीडिंग हो रही है। पुराने मीटरों में सब दिखाई देता था और लोग भी समझ जातें थे की हमारे इस माह में इतने युनिट की खपत हुई है।
विदित हो कि इन दिनों प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर हर घर में लगाए जा रहें हैं। लेकिन पुराने इलेक्ट्रानिक मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर में काफी अधिक विद्दयुत बिल आने की जानकारी सामने आ रही है ,जिसे लेकर अब प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ता विरोध कर रहें है । जिसे देखते हुए अब लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विगुल फूंकने जा रही है ।
श्री रंगरेज ने कहा कि बिजली विभाग बढ़ते बिलों पर अंकुश लगाए नहीं तो लोजपा प्रदेश भर में आंदोलन करेगी । जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त जानकारी शकील खान लोजपा नेता ने द्वारा दी गयी ।