उक्ताशय का आरोप लगाते हुए काफी संख्यां में आज महिलाएं और पुरुष मजदूर उप तहसील चन्नौडी पहुंचकर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा |
जिसके माध्यम से अवगत कराया कि हम लोग तीन माह पहले वहां निर्माण कार्य में मजदूरी किए थे लेकिन हमें ठेकेदार द्वारा हमें आज तक हमारी मजदूरी नहीं दी गयी | मजुदुरो का आरोप है कि ठेकदार के पास जब भी हम लोग मजदूरी मांगने जाते हैं तो हम लोगो को यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम लोग किस चीज का पैसा मांग रहे |
मेरे पास तुम लोगों का कोई पैसा बाकी नहीं है | आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कुछ दिनों तक मजदूरी करवाता है और जब अपनी मजदूरी मागते तो आना कानी कर के भगा देता और दूसरी जगह से मजदूर लाकर काम करवाता हैं लेकिन जो मजदूर पहले काम कर चुके है उनकी मजदूरी नहीं दी जाती है | ज्ञापन सौंपते समय श्यामकली सिंह,जानकी गोड़, मुन्नी गोड़, अंजली गोड़ और सुनीता गोड़ समेत कई अन्उय मजदूर मौजूद रहे |