लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा 13 से 17 नवंबर तक इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय Karate competition-2024 में शहडोल के प्रतिभाशाली कराते खिलाड़ी मुहम्मद साद खान ने कराते खेल में अंडर 14 बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर शहडोल शहर का नाम रौशन किया । मुहम्मद साद खान महर्षि विद्या मंदिर शहडोल में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं तथा संभागीय कराते कोच अजय चौधरी के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से कराते का प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुहम्मद साद खान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शहडोल में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता डॉ सादिक खान के पुत्र हैं। उसकी इस सफलता पर परिवारजनों एवं शुभ चिंतकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राज्य स्तरीय Karate competition में साद ने जीता पदक
राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में साद खान ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment