गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा घरौला मोहहला में प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।सुबह 9 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी । इसके बाद11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक अमृतसर से आए ज्ञानी मंगत सिंह जी एवं साथी द्वारा विशेष कीर्तन दीवान सजाये जायेगे एवं श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक गुरु घर के हजूरी रागी ज्ञानी धर्म सिंह जी द्वारा कीर्तन किया जाएगा । दोपहर 1:30 बजे अरदास के उपरांत गुरु का लंगर बरताया जावेगा।
शाम के दीवान में रात 7 बजे से 7:30 बजे तक ज्ञानी धर्म सिंह जी द्वारा कीर्तन एवं गुरबाणी का पाठ किया जाएगा।रात 7:30 बजे से 9 बजे तक अमृतसर से आए ज्ञानी मंगत सिंह जी द्वारा कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। रात 9:15 बजे अरदास उपरांत गुरबाणी का पाठ एवं कीर्तन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के उपरांत गुरु का लंगर बरताया जावेगा। रात्रि में ही आतिशबाजी का रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व को लेकर सिख समाज द्वारा जोर शोर से तैय्यारी की जा रही है ।
शहडोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजिंदर सिंह बग्गा ने निवेदन किया है कि शहडोल की संगत सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और अपना जीवन सफल करे। विदित हो कि प्रति वर्ष इसी तरह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा घरौला मोहहला में प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । जहां सैकड़ों की संख्यां में श्रद्धालु जन पहुंचतें है और इस पर्व में अपनी अपनी सहभागिता निभाते हैं । इस वर्ष भी इसे लेकर तैयारी चल रही है ।