शहडोल में भी इसी तरह नाबालिग वाहनों में जहां तहां फर्राटे भरते नजर आतें हैं लेकिन जिले की पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं ।
नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । कोतमा नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल चलाते पाए गए । सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
इन वाहनों को किया गया जप्त
उक्त वाहनों में एमपी 15 ज़ेडसी 2376 पल्सर बजाज ,02.एमपी 18 जेडई 1752, 03. बिना नंबर हीरो माइस्ट्रो, बिना नंबर सुपर स्प्लेंडर, नई स्कूटी बिना नंबर ,.एमपी 65 जेडए -1902 होंडा एक्टिवा , बिना नंबर नई स्कूटी , सीजी 10 -ईई-0204 पैशन प्रो , . एमपी 65 -एम -8253 स्कूटी ,एवं 10.एमपी 18- एमए -417 8 बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल को मौके से जप्त कर लिया गया ।
वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही
जांच के दौरान उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये गये । जिस पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामियों के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर की जाएगी। इसलिए पुलिस ने वाहन स्वामियों को चेताया है कि अपने नाबालिक बच्चों को चलाने के लिए ना दें ,क्योंकी दि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है । पुलिस ने सभी से सावधान रहकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है ।