लूट और हत्या के मामले में छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने घटना के बाद घायल महिला से मिलने के लिए बड़ागांव का दौरा भी किया। इस बीच, मामले का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। उक्त घटना टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव में 12 सितंबर की रात हुई थी ।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने जानकारी दी कि 12 सितंबर की रात बड़ागांव नगर में, पुलिस थाने से केवल 500 मीटर दूर, ब्रतीचंद जैन के घर में लूट की वारदात हुई थी। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा को घायल किया गया। पुष्पा को प्राथमिक उपचार के बाद सागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, और अब वह बड़ागांव लौट चुकी हैं। छतरपुर के डीआईजी ने भी बड़ागांव जाकर घायल महिला की स्थिति जानने और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस घटना में केवल दो आरोपी शामिल थे, जिन्होंने लोहे की रॉड से हमला किया और फिर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लूटकर भाग गए।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि अब तक 200 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन इस मामले का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत है और इसके लिए सात अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें विशिष्ट कार्य दिए गए हैं। ये सभी टीमें बड़ागांव क्षेत्र में सक्रिय हैं।
उन्होंने संकेत दिया कि घटना में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की संभावना है, और पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि संदेहियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है, और बड़ागांव के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, लेकिन किसी फुटेज में ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे मामले का समाधान हो सके।