Pipe Leakage: सुबह पानी सप्लाई शुरू होते ही फूटी हुई पाइप लाइन से पानी सड़क में बहना शुरू हो जाता है और घंटे भर सड़क में पानी की धार लगी रहती है ।एक ओर तो नगर के कई वार्डों में लोगों को पानी के लिए मशक्कत उठानी पड़ती है तो वहीँ वार्ड नम्बर 3 धनपुरी -बुढार मुख्य मार्ग का यह हाल है कि हर दिन हजारो लीटर पानी व्यर्थ में सड़क पर बह जा रहा है । कुछ दिन पूर्व यहाँ पर जेसीबी के जरिए गड्ढा खोदकर नपा ने सुधार कार्य कराया था लेकिन अगले दिन पुनः पानी सप्लाई शुरू होते ही पानी सड़क पर बहना चालू हो गया ।
वहीँ पूर्व में सुधार कार्य के लिए खोदे गये खड्डे की मिट्टी भी पानी के साथ बह जाने के कारण मुख्य मार्ग के किनारे फुठपाठ पर तीन से चार फिर का गड्ढा हो गया है ,जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है । एक ओर तो नगर में करोड़ों के विकास कार्य कराए जाने की बात नगर पालिका प्रशासन कहता नजर आ रहा है तो वहीँ दूसरी और मुख्य मार्ग के किनारे सड़क में बहते इस विकास की और नपा प्रशासन की शायद नजर ही नहीं जा पा रही है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार चुनाव जीतने के बाद से वार्ड के पार्षद को भी जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं रह गया है । बीते दिनों कालेज कालोनी में रहने वाले एक भाजपा नेता द्वारा शोसल मीडिया में एक पोस्ट डालकर वार्ड पार्षद के ऊपर कटाक्ष किया गया था । बहरहाल जल ही जीवन का नारा देकर रैलियाँ निकालने वाले नपा प्रशासन को व्यर्थ में सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहे हजारो लीटर पानी के संरक्षण का उपाय करना चाहिए ,ताकि उसके नारे को अमली जा सके ।