जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के ग्राम देवरा निवासी रामरतन यादव आज तडके जंगल नित्य क्रिया के लिए गया हुआ था ,जहां उसका सामना एक जंगली हाथी से हो गया । इससे पहले कि उसे कुछ समझ में आता ,गजरात ने उसे कुचलकर मौत की नींद सुला दी । घटना के बाद इसकी जानकारी वन अमले को दी गयी । सूचना मिलने के बाद वन अमला वहां पहुँच गया । जिसके बाद कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया ।
तीन हाथी रिहायशी इलाके में कर रहें विचरण
ग्रामीणों ने बताया कि बांधवगढ़ की सीमा से तीन हाथियों का समूह का समूह भटककर देवरा गाँव में आ पहुँचा है । हाथियों के झुण्ड को देख लोग जान बचाने के लिए पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गये । इस बीच एक युवक हाथी का शिकार हो गया । जिसे हाथियों ने मौत की नींद सुला दी ।
घटना के बाद देवरा समेत आसपास के गाँवों में दहशत का माहौल बना हुआ है । लोग घरो से निकलने से डर रहें हैं तो वहीँ उन्हें खेतो में लगी फसल को हाथियों द्वारा बर्बाद किए जाने का डर सता रहा है । ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला गाँव में पहुच गया है । वह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है ,जिससे किसी प्रकार की जनहानि व आर्थिक नुक्सान गाँव वालो को न हो । बहरहाल जब तक गाँव से हाथी बाहर नहीं कर दिए जातें हैं ग्रामवासी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे ।
विदित हो कि बांधवगढ़ नॅशनल पार्क की सीमा में पिछले एक सप्ताह के अंदर 10 हाथियों की रहस्मयी तरीके से मौत हो चुकी है ,इस बीच अब जंगली हाथियों के रिहायशी इलाके में घुस जाने के कारण एक नई मुसीबत न केवल गाँव वालों के लिए खड़ी हो गयी है बल्कि वन अमला भी इसे लेकर चिंता में पड़ गया है । क्योकि उसे इस बात का भी डर सता रहा है कि कहीं किसी हाथी को फिर से कोई नुक्सान न पहुँचे ।