जबकि घटना के बाद कल से लेकर अभी तक देवलोंद थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसे खोजने में लगी रही । घटना की जानकारी लगने के बाद जब परिजन वहाँ पहुचे तो माँ ने पुलिस को बताया कि गत शाम जब वह किसी काम से ऑटो में सवार होकर उसी मार्ग से बाजार जा रही थी तो उसकी बेटी राधा कुशवाहा सोन नदी के पुल कपास सायकिल से उतरकर खडी थी , मैंने उसे आवाज देकर कहा भी था कि चल मेरे पास बाजार , वहाँ समोसा खाएंगे । लेकिन उसने इनकार कर दिया था । अब अपनी बच्ची को खोने के बाद माँ रो रोकर यही कह रही है कि अगर उसे ज़रा सा भी इस बात का अहसास होता कि बिटिया अपनी जान देने के लिए पुल के ऊपर कड़ी है , तो वही ऑटो से उतर जाती |
स्कूल से लौटते समय लगाई थी नदी में छलांग
देवलौंद थाना क्षेत्र के कैथहा की रहने वाली राधा कुशवाहा दसवीं की छात्रा थी ,वह सुबह घर से स्कूल के लिए सायकिल से निकली थी, घर लौटते समय शाम को उसने अपनी साइकल खड़ी कर सोन नदी के पुल से नीचे छलांग लगा दी, जिस समय छात्रा ने पुल से नीचे छलांग लगाई थी उस दौरान उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसे नदी में कूदते हुए देख लिया था । जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी ।
थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया ने बताया कि कल से लेकर आज तक नदी में कूदी छात्रा का पता लगाने हर संभव प्रयास किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । बाणसागर डैम के कल पांच गेट खुले थे जिससे नदी में पाने का बहाव काफी तेज था ,इसलिए गेट को बंद कराकर भी एसडीआरएफ़ की टीम के साथ काफी दूर तक खोजबीन की गयी । लेकिन छात्रा का कहीं सुराः नहीं लग सका ।