मुस्लिम समाज के प्रार्थीगण जिले के धनपुरी के निवासी है। यह कि आजाद चौक धनपुरी के पास रहने वाले युवक मेहुल श्रीवास्तव द्वारा अपने कुछ तथाकथित साथियों के साथ मिलकर बीते माह 26 जुलाई 2025 को नगर का संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से आजाद चौक में बिना किसी पूर्व अनुमति के चका जाम किया गया था। इसके माध्यम से मेहुल श्रीवास्तव एवं उसके साथियों द्वारा एक समुदाय व धर्म विशेष को बदनाम करने की कोशिश करते हुए लोगो को धर्म के आधार पर उकसाकर नगर का संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने,आपस में फूट डालने तथा दंगा जैसी स्थिति निर्मित करने की साजिश रची गईं। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी के आता है।
जबकि इसके विपरीत हकीकत यह थी कि शोसल मीडिया में दो अलग अलग समुदायों के युवको द्वारा एक दूसरे धर्म को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की गईं थी। लेकिन मेहुल श्रीवास्तव द्वारा इस बात को छिपाते इस कृत्य को एक पक्षीय बताते हुए बीच सड़क में जाम लगाकर एक समुदाय व धर्म विशेष को बदनाम करने का प्रयास किया गया। आश्चर्य करने वाली बात तो यह थी कि पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल किये एक पक्षीय कार्यवाही तत्काल कर दी गयी थी । जबकि मुस्लिम युवक के परिजन इस मामले को दो पक्षीय बताते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने के लिए पुलिस के सामने विनती करते रहें ,लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। कुछ ही देर में एफआईआर दर्ज कर युवक को जेल का रास्ता दिखा दिया ।
जब थाना प्रभारी से मुस्लिम समाज के बुद्धजीवियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर प्रमाण दिखाते हुए बताया गया कि यह मामला एक पक्षीय नहीं था , और हम लोग दोनों समुदायों के इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए आपस में बैठकर इस मामले का पटाक्षेप करना चाहते थे ,लेकिन पुलिस ने हमारी बात ही नहीं सुनी ।
अगले दिन दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ प्रमाण देखने के बाद दूसरे पक्ष के खिलाफ भी पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करनी पड़ी । जबकि दोनों समुदायों के गलती करने वाले इन कम उम्र के युवको व उनके परिजनों को बैठाकर मामले को निपटाया जा सकता था ,इससे इन युवाओं के भविष्य पर एफआईआर का दाग न लगता ।
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी नगर का संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वाले मेहुल श्रीवास्तव व उसके तथा कथित साथियों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही नही किये के कारण मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद अब नगर के साम्प्रदायिक सौहार्द एवं वर्षो पुराने भाई -चारे को कायम रखने के मुस्लिम समाज द्वारा विवश होकर स्वार्थी तत्वों के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन 11 अगस्त से आजाद चौक धनपुरी में शुरू किया जा रहा है। जिसमे नगर ही नहीं बल्कि जिले भर का मुस्लिम समाज शामिल होगा ।इसके माध्यम से केवल एक ही सन्देश दिया जाएगा कि किसी भी समुदाय के स्वार्थी तत्वों की दूषित राजनीति का शिकार हम अपने भाईचारे को नहीं होने देंगे ।