पुलिस ने बताया कि सौरभ बैगा पिता संपत बैगा उम्र 7 वर्ष करकी गांव में अपने खेत के समीप बने नाले में अन्य बच्चों के साथ नहा रहा था,नहाते नहाते वह नाले में भरे गहरे पानी में डूब गया,उसके साथ जो बच्चे मौजूद थे वह घटना के बाद वहां से भाग गए। परिजनों ने जब बालक की तलाश शुरू की तब खेत में स्थित नाले में उसकी लाश मिली ।
इस ह्रदय टना के बाद गांव में मातम पसर गया है, वही अपने जिगर के टुकड़े की लाश मिलने के बाद माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है |एक पल तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ देर पहले उनका जो लाडला उछल कूद रहा था ,अब वह इस दुनिया में रहा |पुलिस के अनुसार परिजन खेत में अपना कार्य कर रहे थे और बच्चे नाले में नहा रहे थे ।
थाना प्रभारी जयसिंहनगर सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेज कर मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू की जा रही है ।