इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिराज मंसूरी एवं हैप्पी द्विवेदी दोनों एक अच्छे मित्र हैं | किसी बात को लेकर दोनों में बीती रात झगड़ा शुरू हो गया | जिसके बाद हैप्पी द्विवेदी ने सिराज मंसूरी पर चाकुओं से हमला कर उसे लहू लुहान कर दिया | घटना के बाद आरोपी हैप्पी मौके से फरार हो गया। लेकिन घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
लोगो ने अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद स्थानीय लोगो ने खून से लथपथ पड़े युवक को उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया , साथ ही लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जानकारी लगने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया | जिसमें हैप्पी द्विवेदी का नाम सामने आया घायल युवक ने पुलिस से बताया कि वह दोनों दोस्त हैं किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपने ही दोस्त पर चाकुओं से हमला कर दिया था |
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी और घायक युवक मित्र हैं , किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें हैप्पी ने सिराज के ऊपर चाक़ू से हमला कर दिया था | घायल युवक की स्थिति सामान्य है | आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है |