दर्जन हाथियों के झुण्ड ने नगर परिषद खांड़ के वार्ड- 5 के शहरगढ़ एवं झिरिया गांव के आसपास व वहाँ मौजूद शासकीय कृषि फ़ार्म हाउस में घुसकर काफी नुक्सान किया । जंगली हाथियों की आमद की खबर लगने के बाद क्षेत्र वासी काफी डरे सहमे हुए हैं । हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र मड़ई सादां से शहरगढ़ जानें वाले मार्ग में लोगों से आवाजाही नहीं करने की अपील की गयी है । जानकारी के अनुसार बीते दिवस अचानक हाथियों के झुण्ड ने देवलोंद की सीमा में प्रवेश किया । झुण्ड में करीब दो दर्जन हाथियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है ।
इन हाथियों की आमद ने एक बार फिर क्षेत्र वासियों की चिंताए बढ़ा दी है ,क्योंकी कुछ माह पूर्व भी इसी तरह जंगली हाथियों ने बाणसागर क्षेत्र के साथ साथ पडोसी जिले सतना की सीमा में काफी उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की थी । कई कृषकों की फसल तबाह कर डाली थी । अब एक बार फिर हाथियों की आमद ने क्षेत्र वासियों को चिंता में डाल दिया है । खासकर किसान ज्यादा चिंतित नजर आ रहें हैं ।
बीती रात्रि हाथियों के आमद की जानकारी लगने के बाद वन अमले ने मौके पर पहुँच लोगो से हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र की ओर नहीं जाने तथा हाथियों से छेड़खानी नहीं करने की अपील की है ।
विदित हो की जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आए दिन इसी तरह जंगली जानवर भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं ,जिनके कारण आमजन को काफी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है । इतना ही नहीं कई बार लोगों की जान तक जा चुकी है । कुछ समय पहले शहडोल जिले में बाघ की आमद से दहशत फैली हुई थी ,उसने एक ग्रामीण का शिकार भी किया था ।
टेसू पर्यावरण दल बाणसागर के संरक्षक सिद्धार्थ अग्निहोत्री ने भी वन विभाग से इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की मांग की है ,ताकि पूर्व की तरह कृषकों का नुक्सान न होने पाए ।