इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा बायपास के पास रहने वाले तबारक अली बकरा बकरी पालन का शौक रखते हैं । उनके घर में करीब दो दर्जन से अधिक बकरे बकरियां हैं । जिसमे से एक बकरा उनके घर की बाड़ी से अज्ञात चोर ने गत रात पार कर दिया । काफी खोजबीन के बाद भी बकरा नहीं मिला । जिसके बाद बकरा मालिक तबारक अली ने आईटीआई के पास पोल्ट्री फ़ार्म की दूकान चलाने वाले अपने भाई मुकादम अली को भी इसकी जानकारी दी ।
अगली सुबह एक अज्ञात व्यक्ति मुकादम की पोल्ट्री फ़ार्म में आया और कहा कि उसके पास एक बकरा है ,जिसे वह बेचना चाहता है । जैसे ही अनजान व्यक्ति ने बकरा बेचने की बात कही तो मुकादम को ख्याल आया कि कहीं यह मेरे भाई के घर से चुराया हुआ बकरा तो नही है । जिसके बाद उसने बकरा बेचने की बात कहने वाले व्यक्ति से कीमत पूछी तो उसने पहले 4 हजार रुपए बताया ,लेकिन फिर सौदा 17 सौ रुपए में तय हो गया । बकरा बेचने वाले व्यक्ति से मुकादम ने कहा कि जाओ बकरा लेकर मेरी दूकान पर आओ । लेकिन अभी तक बकरा बेचने वाला आरोपी इस बात से अनजान था कि वह जिस दूकानदार में बकरे का सौदा कर रहा है ,वुसके ही भाई के घर से उसने यह बकरा चुराया है ।
बहरहाल बकरा चोर ख़ुशी खुशी बकरा लेने चला गया । वह जैसे ही दूकान से निकला पोल्ट्री फ़ार्म संचालक मुकादम ने अपने भाई जिसका बकरा चोरी गया था ,उसे दूकान पर आने को कहा । कुछ ही देर में बकरा मालिक तबारक अली अपने भाई मुकादम की दूकान में आकर अंदर छुप गया । कुछ ही देर में बकरा चोर पटेल नगर निवासी प्रेम सिंह पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ बकरे को रस्सी में बांधकर मुकादम की पोल्ट्री फ़ार्म पहुँच गया । जैसे ही बकरा वहाँ लाया गया ,उसे बकरे मालिक तबारक अली ने पहचान लिया। जिसके बकरा चोर घबरा गया और वहाँ से भागने लगा । लेकिन दोनों भाइयों ने दौडकर उसे पकड़ लिया । जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ।