जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 18 पी 5754 शहडोल से ब्यौहारी जा रही थी ।इसी दौरान जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी गांव के पास सड़क में बैठे मवेशी अन्धेरा होने के कारण तेज रफ़्तार बस की चपेट में आ गये। जिसमे चार मवेशियों की स्थल पर ही मौत हो गयी एवम तीन अन्य मावेशी घायल हो गये ।
घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग वहां पहुंच गये ,साथ ही मृत मवेशी मालिकों को भी इस घटना की खबर दी गयी। , घटना से आक्रोशित लोगो ने बस को रोक कर सड़क में जाम लगा दिया । जिससे शहडोल रीवा मुख्य मार्ग लगभग 5 घंटे तक बंद रहा । जिससे शहडोल रीवा मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी थी । साथ ही यह मुख्य मार्ग होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी थी ।
जानकारी लगने के जयसिंहनगर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुँचा और लोगो को समझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया गया । इस बीच 5 घंटे से भी अधिक समय तक सड़क में हो हल्ला होता रहा ।