मोबाइल फोन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। यह न केवल दूरस्थ निवासरत अपनों से संवाद स्थापित करने में सहायक होता है, बल्कि इसमें सहेजे गए चित्र और व्यक्तिगत जानकारियां भी उपयोगकर्ता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं।
ऐसे स्थिति में जब मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो व्यक्ति अत्यधिक परेशान हो जाता है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 165 गुमशुदा मोबाइल सौंपे गए । जिससे उनकी खोई हुई खुशियां पुनः लौट आईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल शहडोल को मोबाईल गुमने से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों और उन पर की जा रही कार्यवाहियों पर सतत रूप से मॉनीटरिंग कर मोबाईल बरामद करने के हरसंभव प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शहडोल सायबर क्राइम सेल द्वारा लगातार गुमशुदा मोबाइल फोन्स को खोजने का कार्य किया जा रहा है। रिकवरी किए गए मोबाइल फोन्स को जिले के विभिन्न थानों, अन्य प्रदेशों एवं अन्य जिलों से लाकर शीघ्र ही संबंधित व्यक्तियों को सौंपा जाएगा। मोबाईलों को वापस पाकर आए हुए आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान आई और इस कार्यवाही के लिए उन्होंने शहडोल पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शहडोल के आम जनमानस से अपील हैं कि अपने मोबाईल फोन को सुरक्षित रखे एवं यदि किसी व्यक्ति को गिरा/पड़ा हुआ मोबाईल फोन प्राप्त होता हैं तो उक्त मोबाईल फोन को अपने नजदीकी पुलिस थाना या सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करें जिससे गुमशुदा मोबाईल फोन धारक को दिया जा सकें । इस महत्वपूर्ण कार्य में सायबर सेल के आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्विवेदी, हिमवन्त चन्द्र मिश्रा, केशव धाकड़ एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।