अब अब बेटियों का क्या होगा ,किस तरह वह अपना आगे का जीवन गुजारेंगी ,उन की पढाई का इंतजाम कैसे होगा। यह बेहद ही गंभीर मामला है । यह बात बालाघाट से बसपा के पूर्व सांसद रहे कंकर मुंजारे ने शहडोल प्रवास के दौरान मीडिया कर्मियों के समक्ष कही । श्री मुंजारे ने शासन -प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने तो खुले तौर पर कहा कि शहडोल में कानून का नहीं बल्कि गुंडा राज है। जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। श्री मुंजारे शहडोल प्रवास के दौरान शहर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम धनगवां के चुनिया गड़ई भी गये । और गत 16 फरवरी की देर शाम कोयले के अवैध खनन के दौरान मिट्टी धंसकने से मजदूर दंपति ओंकार और पार्वती यादव की मौत से अनाथ हुईं पांच बेटियों से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों को तसल्ल्ली देते हुए ढाढस बंधाया ।
माफियाओं की शरणगाह बना शहडोल
उन्होंने पत्रकारों के समक्ष कहा कि शहडोल में कोयले का अवैध खनन ही नहीं हो रहा है बल्कि कोयले का अवैध कारोबार यहाँ माफियाओं का मूल धंधा बन गया है। कोयले के अवैध कारोबार में माफिया शामिल हैं। सरकार ने आखिर यहाँ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आराम करने के लिए पदस्थ किया है । हमारी मांग है कि सरकार बेटियों को दो करोड़ रूपए मुआवजा दे। कलेक्टर-एसपी और अधिकारियों को हटाया जाए। हम लोग इस मुद्दे पर आगामे माह 11 मार्च को विधानसभा का घेराव भी करेंगे। सरकार को कटघरे में खड़े करेंगे। पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने तो इतना तक कह दिया कि आज से पहले हमने कभी मध्यप्रदेश में इतनी निकम्मी सरकार नहीं देखी।
विदित हो कि बीते दिनों जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां में अवैध कोयला खदान की मिटटी धंसकने से एक गरीब मजदूर दंपत्ति की मौत होने के बाद क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार संचालित होने की पोल खुल गयी थी । ग्राम धनगँवा ही नहीं बल्कि चंगेरा ,बटुरा समेत जिले में अन्य स्थानों पर बेख़ौफ़ होकर अवैध रूप से कोयला का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है ,लेकिन इस पर अंकुश लगाने में पुलिस व प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है । अब तक कई लोगों की जान इस अवैध कोयला खदान में दबने से हो चुकी है ।
ट्रक से गिरे व्यक्ति की मौत
अभी मजदूर दम्पत्ति की मौत का मामला शांत भी नही हुआ था कि जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के अमलाई ओसीएम के पास कोयला लोड ट्रक से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आ गया । पता चला है कि धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपरी निवासी रज्जू बैगा अपने साथियों के साथ अमलाई ओसीएम की तरफ कोयला चोरी करने गया था, जहां कोयला लोड ट्रक से कोयला चोरी के दौरान वह नीचे गिर गया था ।इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी । घटना के बाद वह गंभीर हालत में घंटो वही पड़ा रहा । काफी समय बाद किसी ने इसकी जानकारी धनपुरी पुलिस को दी ,जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया ,जहा उपचार के दौरान कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी