नव निर्मित थर्ड लाइन का निरीक्षण करने बुधवार को कलकत्ता से कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस )ब्रजेश कुमार मिश्रा स्पेशल सैलून से घुनघुटी पहुँचे ।
जहां उन्होंने घुनघुटी से मुदरिया एवं मुदरिया से पाली तक पूर्ण हो चुकी तीसरी रेल लाइन का बारीकी के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ डी आर एम बिलासपुर एवं सीएओ समेत रेल विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे । यहाँ आने से एक दिन पहले सीआरएस श्री मिश्रा ने बिलासपुर -शहडोल रेल खंड के बीच भनवारटंक में बीते दिनों हुए मालगाड़ी के डिरेल की भी जांच पड़ताल की । ज्ञात हो कि पेंड्रा से पाली तक तीसरी रेल लाइन पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है । साथ ही पाली से लोढ़ा स्टेशन तक भी लाइन तो बिछाई जा चुकी है लेकिन ब्रीज में कुछ काम शेष रह गया है । जो कुछ दिनों में पूर्ण हो जाएगा ।
कम्प्लीट हो चुकी मुदरिया -घुनघुटी -पाली तक करीब 16 किलोमीटर इस तीसरी लाइन पर गाड़ी दौडाने से पहले आज कमिश्नर ऑफ़ रेल सेफ्टी कलकत्ता से यहाँ पहुँचे थे । उन्होंने बहुत ही बारीकी के तकनीकी बिन्दुओं का ध्यान देते हुए इस 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाली तीसरी लाइन का निरीक्षण किया । हालाकि उन्हें निरीक्षक के दौरान कोई तकनीकी गड़बड़ी व कमी नहीं मिली । कल वह फिर से निरीक्षण कर ट्रैक में स्पीड का ट्रायल करेंगे ।

विदित हो कि सीआरएस श्री मिश्रा नागर विमानन मंत्रालय रेल संरक्षण आयोग भारत सरकार के अधिकारी हैं। जिनके पास बिलासपुर रेल जोन के अलावा तीन अन्य रेल जोन में सेफ्टी सेक्शन का प्रभार है । उसी के तहत वह कलकत्ता से यहाँ पहुँचे थे ।
तीसरी लाइन शुरू हो जाने के बाद शहडोल बिलासपुर एवं शहडोल कटनी के बीच अनावश्यक रूप से मालगाड़ी क्रासिंग के कारण यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी से निजात मिल जाएगी । एक साथ दोनों ओर की गाड़ियां आसानी के साथ गुजरने लगेंगी ।