मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुणाल जैन की अगुवाई में यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत किया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 17 सितंबर से स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान को 2 अक्टूबर 2024 तक मना रहा है ।
इस विशेष अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन ,स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ कालोनियां , कार्यालय के सभी परिसर में स्वच्छता के स्तर में ठोस सुधार ,रखरखाव के लिए संकल्प लिया गया । सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में रेलवे अस्पताल शहडोल में कार्यरत कर्मचारियों को पीपी किट एवं आवश्यक उपकरण भी प्रदाय किए गए ।इस मौके पर डॉ कुणाल जैन के अलावा डॉ जी राजेश, डॉ कपिल गुप्ता ,डॉ.प्रवीण तिवारी समेत रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे
