जिसके माध्यम से बताया कि अधिवक्ता श्री सोनी अपने घर के सामने श्रीराम कालोनी में लगे हैण्ड पंप से पानी भर रहे थे ,तभी कुछ लोग लाठी डंडा व हथियार लेकर आये और अधिवक्ता के साथ गाली गलौज करते हुये हमला कर दिये।
पूर्व मे भी हुआ था हमला
पूर्व मे भी अधिवक्ता उनके ऊपर जिला न्यायालय के पास अज्ञात हमलावरों के द्वारा इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गयी | पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये और उनके द्वारा पुनः श्री सोनी के साथ घटना को अंजाम दिया गया । अधिवक्ता के ऊपर हुये प्राणघातक हमले की निष्पक्ष जांच कराते हुये अपराधियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही होनी चाहिए।
ये अधिवक्ता रहे शामिल
ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता सतीश पाठक, श्रीनिवास शर्मा, अजय नामदेव, सुखदीप खरे, शैलेश नंदन श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, पुणेंद्र तिवारी, अशोक गुप्ता, हनुमान मिश्रा, दिनेश तिवारी, बृजेश शुक्ला, तुलसीदास पाठक, राजेंद्र, कपिल कांत राव, एल के सिंह सिंह परिहार, ज्ञानेंद्र शुक्ला, प्रकाश सोनी, मनोज सोनी, केदार जायसवाल, आशा पांडे, राजबहादुर सिंह, मृगेंद्र पाठक, अनिल तिवारी, अखिलेश गुप्ता, अनील शुक्ला, कपिल कुशवाहा, अजय सिंह, दीप नारायण पाण्डेय, शिवनारायण तिवारी के साथ कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।