चयन हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ़ से हज ट्रेनर के रूप में किया गया है। उन्हें इस वर्ष हज में जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में पूरे देश से चयनित हज ट्रेनर्स का एक सामूहिक ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम हज हाउस मुंबई में आयोजित हुआ । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर अब्दुल रहीम खान ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया । वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल रहीम ने बताया कि आने वाले दिनों में आल इंडिया हज कमेटी द्वारा यज यात्रियों के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की जाएगी ।
जिसके बाद हम जैसे ट्रेनर्स के माध्यम से हज में जाने वाले यात्रियों को हज यात्रा प्रारम्भ होने से लेकर यात्रा समाप्ति तक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उबलब्ध कराते हुए ट्रेनिंग दी जाएगी । इसका मकसद हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अर्कानो के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना ही एक मात्र उद्देश्य है । ताकि हज यात्री आसानी के साथ सारे अर्कानो की अदायगी के साथ अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें ।
विदित हो कि हज ट्रेनर्स के रूप में चयन के लिए आल इंडिया हज कमेटी द्वारा आँन लाइन परिक्षा ली गयी थी ,उसमे उत्तीर्ण होने के पश्चात ही ट्रेनर्स का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दी गयी है ।