शहडोल। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा को जोड़ने वाले अनूपपुर जिले के वेंकटनगर बार्डर के पास बुधवार तड़के कुम्भ यात्रियों से को लेकर प्रयागराज जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गयी । जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी ,जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गये । मृतक की पहचान बस के कंडक्टर संतोष कुमार गुप्ता निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गयी है ।
जानकारी के अनुसार रायपुर से बस में सवार होकर लोग प्रयागराज कुम्भ में स्नान के लिए रात्रि लगभग 11 बजे निकले थे । इसी दौरान तडके करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच मध्य प्रदेश की सीमा में वेंकटनगर में तेज रफ़्तार बस ,सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई । इस हादसे में बस कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गये । इनमे से 15 गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिनका प्राथमिक उपचार वेंकटनगर अस्पताल में करने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है ,क्योंकी वह वाहन को काफी तेज गति से लापरवाही पूर्ण चला रहा था । उसकी लापरवाही के चले हम लोग कुम्भ की जगह अस्पताल पहुँचे है । विदित हो कि बीते कई दिनों से ऐसे हादसे सामने आ रहें हैं ,जब चालक की लापरवाही अथवा नींद के कारण वाहन दुर्घटनाए हो रही है ।
कुम्भ स्नान कर एक लौट रहा बुढार के समीप स्थित ग्राम कटकोना का एक सिंह परिवार शहडोल से सटे ग्राम घुनघुटी में आज तडके हादसे का शिकार हो गया ,उक्त घटना में भी एक वृद्ध की मौत हो गयी है ।
पुलिस एवं प्रशासन ने समस्त वाहन चालको व कुम्भ यात्रियो मसे अपील की है कि वाहन की गति सामान्य रखे ,जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके । क्योंकी आए दिन ऐसे हादसों की खबर सामने आ रही है ,जो आहत एवं दुखी करने वाली है ।