गार्ड काउंसिल के शाखा सचिव ने बताया कि केन्द्रीय गार्ड काउंसिल के आह्वान पर आज देश भर के रेल मैनेजेर उक्त आदेश के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं | जगह जगह प्रदर्शन किया गया है | गार्ड्स ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड देश भर में गार्ड के बाक्स के स्थान पर उसे ट्ली उपलब्ध कराना चाहता है ,जिसके बाद गार्ड्स को स्वयं सारा सामान ढोकर ले जाना पडेगा | जबकि वर्तमान समय इतना भारी बक्सा उनके गार्ड डिब्बे तक कर्मचारियों द्वारा पहुँचाया जाता है | हम सब जो सिस्टम वर्तमान का बाक्स का चल रहा है ,उसे यथावत जारी रखने की मांग कर रहें हैं | विदित हो कि कुछ समय पहले रेलवे बोर्ड द्वारा देश भर के ट्रेन गार्ड्स को टीन के बक्सा के स्थान पर ट्रोली बैग देने का निर्णय लिया गया है |जिसका विरोध अभी से शुरू हो गया है |
