जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री सलिल लॉरेंस के नेतृत्व मे गठित परिवर्तन पैनल की विजय हुई |
डायरेक्टर का चुनाव 18 सीटों पर हुआ जिसमें सर्व दलीय द्वारा गठित परिवर्तन पैनल को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई! तीनों रेलवे से चुने गए डायरेक्टरो में एक डायरेक्टर की सीट शहडोल के लोको पायलट रजनीश द्वारा जीती गई |
परिवर्तन पैनल मे मुख्य रूप से कांग्रेस यूनियन , गार्ड काउंसिल , लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एवं अन्य संगठनों की भागीदारी रही | रेल कर्मचारियों ने परिवर्तन पैनल को बधाई दी है |

रेलवे में अर्बन बैंक को- ऑपरेटिव सोसाइटी रेल कर्मचारी सदस्यों को ऋण सुविधा मुहैया कराता है! अर्बन बैंक कोऑपरेटिव सोसाइटी का संचालन चुने हुए डायरेक्टरो के दिशा निर्देशों से होता है