रफ़ी फैन्स शहडोल द्वारा एक शाम रफ़ी के नाम का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम 24 दिसम्बर को शाम 6 से साढ़े 9 बजे तक मानस भवन शहडोल में किया जा रहा है ।
जिसमे देश ही नहीं दुनिया के ख्याति प्राप्त व सुरों के सम्राट मोहम्मद रफ़ी को याद कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी । इसके बाद रफ़ी साहब के फैन्स द्वारा उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी । विदित हो कि बालीवूड की दुनिया में ही नहीं बल्कि अन्य फ़िल्मी इंडस्ट्रीज में मोहम्मद रफ़ी जैसी आवाज आज तक किसी संगीतकार की सुनने को नहीं मिली है । उनकी वो मधुर आवाज आज भी सैकड़ों लोगों के दिलों में राज करती है ।
कहतें हैं की रफ़ी साहब की आवाज में वो कशिश थी कि लोग घंटों उनके नगमे सुनने के बाद भी कभी थके नहीं । आज वर्षों बाद भी उनके गाए हुए गीतों को करोड़ों संगीत प्रेमी सुनते है । ऐसे ही उनके गीत के प्रेमी विराट नगर में भी मौजूद है । जिनके द्वारा मोहम्मद रफ़ी के 100 वें जन्म दिन पर एक शाम रफ़ी साहब के नाम का आयोजन किया जा रहा है ।