लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में अदिति मर्सकोले का सहायक कोषालय अधिकारी के लिए चयन हुआ है। वहीं उनकी छोटी बहन प्राजंली मर्सकोले का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए किया गया है। प्राजंली मर्सकोले वर्तमान में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर पेंशन कार्यालय सिवनी में पदस्थ हैं। इस शानदार सफलता पर शहडोल संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और प्रबुद्ध नागरिकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।
गौरतलब है कि अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले के पिता गुलाब सिंह मर्सकोले उपसंचालक जनसंपर्क के पद पर शहडोल संभाग में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। सफलता प्राप्त करने वाली दोनों बेटियों ने कहा कि हमारे पिता हमारे लिए प्रेरणा श्रोत है ,वह सदैव हमारा उत्त्साह वर्धन करते रहते थे ।
उनका कहना था कि अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए एक परीक्षार्थी को हर विषम परिस्थिति का सामना करना चाहिए ,और तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक वह अपने लक्ष्य तक पहुँच न जाए । पिता की इसी प्रेरणा से आज हम दोनों बहनों को सफलता मिली है ।