इस बात से तंग पति ने बिना कोई परवाह किए पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया । वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने पति ने एक झूठी कहानी भी गढ़ी लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है । आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वह एक शासकीय शिक्षक है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सौखी मोहल्ला की रहने वाली प्रियंका चौरसिया (36) पतिविपिन चौरसिया की लाश उसके घर में संदिग्ध अवस्था में जमीन पर दो दिन पहले पड़ी हुई मिली थी।
आरोपी पति द्वारा महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी गयी थी,जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी बताई, जिसमें आरोपी पति विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया था कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकला था और उसकी पुत्रि जो 6 वर्ष की है, वह घर में सो रही थी, पत्नी अपना कार्य कर रही थी, जब आरोपी विपिन घर वापस लौटा तो महिला का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था।
पहले ही दिन हुआ संदेह
पुलिस को पति के द्वारा बताई गई कहानी में कुछ संदेह हुआ जिसको लेकर पुलिस ने महिला के पति विपिन चौरसिया को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रियंका चौरसिया का मायका दमोह जिले में था, महिला की मौत के बाद पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों से फोन पर चर्चा की,जिसमें यह बात भी आई थी कि प्रियंका का पति विपिन किसी अन्य महिला से बात करता है। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। इस जानकारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी विपिन चौरसिया से थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गला घोंटकर उसकी ह्त्या करना क़ुबूल किया गया ।
आए दिन होता था विवाद
आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी प्रियंका आए दिन मुझसे विवाद करती थी, और कहा करती थी कि तुम किसी दूसरी महिला से बात करते हो, और उससे तुम्हारा अवैध संबंध भी है। जिससे मै मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका था ,जिसके बाद तंग आकर मैंने अपनी पत्नी प्रियंका का गला घोट कर उसे मौत के घाट सुलाया था ।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी विपिन पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।