शिकायत समिति के कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बुढार थाना में दर्ज कराई गयी ,जिस पर आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा पिता हरिवंश कुमार मिश्रा तथा विकाश पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम चन्नौडी थाना बुढार के विरुद्ध बी एन एस की धारा 132, 221, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
जांच टीम के सामने हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बीते दिवस लैप्स चन्नौडी में अपनी धान बिक्री करने के लिए गया था । जहां उसकी धान लेने नके बाद उसे उसकी विधिवत रसीद काटकर दी गयी । लेकिन आरोपी द्वारा पहले तो एक बोरी और धान की रसीद कम दिए जाने की बात कही गयी ,इसे लेकर वहाँ पदस्थ कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव के साथ अभद्रता की गयी । इसके बाद आरोपी कृष्ण कुमार द्वारा सीएम हेल्प लाइन में लैम्प्स चन्नौडी की एक शिकायत की गयी ।
शिकायत की जांच करने कल जब शहडोल से दो सदस्यीय टीम लैप्स चन्नौडी पहुंची तो उन्होंने शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा को बुलवाया तो वह अपने साथ विकास पाण्डेय के साथ वहाँ पहुँचा । जहां जांच टीम के सामने ही उक्त दोनों लोग अभद्रता कर जांच लैप्स कर्मचारी श्री श्रीवास्तव के साथ साथ जांच टीम पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिए ,इतना ही नहीं दोनों आरोपियों द्वारा शासकीय दस्तावेज भी छीनने का प्रयास किया । गाली गलौज भी की गयी ।
जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत लैम्प्स कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बुढार थाने में दर्ज कराई गयी । शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है । साथ ही जांच टीम द्वारा इस कृत्य से कलेक्टर को भी अवगत कराए जाने की बात कही गयी है ।
पूर्व से है आपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज है , कुछ दिनों पहले आरोपी विकास पाण्डेय द्वारा के विरुद्ध एक शासकीय चिकित्सक के द्वारा भी बुढार थाना में मामला दर्ज कराया गया था । उक्त मामले में अभी वह जमानत पर है ,इसी प्रकार कृष्ण कुमार मिश्रा के खिलाफ भी अन्य आपराधिक म्मामला दर्ज होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है । बहरहाल इस मामले में आज लैम्प्स कर्मचारियों के ब्यान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है ,तत्पश्चात आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।