युवक से मूर्ति खरीदने के कुछ समय बाद बर्तन व्यवसायी को पता चला कि भगवान् कृष्ण की एक मूर्ति सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित पौंनाग मंदिर से भी चोरी हुई है । जिसके बाद दुकानदार ने आनन् फानन में सम्बन्धित सोहागपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी । जिसके बाद साफ़ हुआ कि यह मूर्ति तो मंदिर से चुराई गयी मूर्ति ही है । जिसे पुलिस ने अपने सुपुर्द ले लिया ।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजे सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित पौंनाग मंदिर के पुजारी कृष्ण भगवान की पूजा कर दूसरे मंदिर में पूजा करने के लिए गए, और कुछ देर बाद वापस लौटे तो देखा की राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा वहां से गायब थी, इसके बाद पुजारी मोहन ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों के साथ पुलिस को दी, मंदिर से भगवान की चोरी की जानकारी लगने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और काफी भीड़ जमा हो गई ।
मंदिर से मूर्ति चोरी की खबर कुछ ही देर में शहर में आग की फैल गई, मंदिर से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक छोटा मार्केट गढ़ी स्थित है। जहां चोर ने मूर्ति चोरी कर बर्तन की दुकान में यह मूर्ति को बेच दिया था। दुकानदार दुलीचंद गुप्ता ने बताया कि मुझे जब जानकारी लगी की कृष्ण भगवान की मूर्ति पौंनाग मंदिर से चोरी हो गई है, तब मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, और जो युवक ने मुझे मूर्ति बेची थी,उस मूर्ति को पुलिस के सामने प्रस्तुत किया, तो राज खुल गया और पता लग गया कि यह मूर्ति वही कृष्ण भगवान की है जो राधा कृष्ण मंदिर से चोरी हुई है।
शंका के कारण बना लिया था वीडियो
दुकानदार के पास जब युवक भगवान कृष्ण की मूर्ति लेकर पहुंचा तो दुकानदार को शक हुआ की यह चोरी की मूर्ति ना हो ।जिसको लेकर दुकानदार ने अपने बचाव के लिए युवक का पहला वीडियो बनाया और मूर्ति के साथ वीडियो में युवक कह रहा है कि वह अपने घर से अपनी मां से पूछ कर यह मूर्ति बेचने आया है। युवक ने अपना नाम शुभम बताया था। दुकानदार ने बताया कि वह मूर्ति खरीदते समय युवक से उसका पैन कार्ड भी लिया था, जो अब पुलिस के पास है।युवक के घर में पुलिस ने जब दबिश दी तो युवक वहां से फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि भगवान कृष्ण की मूर्ति एक बर्तन दुकान से बरामद कर ली गई है। आरोपी अभी फरार है ,उसकी तलाश के लिए टीम लगी हुई है।