सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान खोली तो देखा कि अंदर दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है , पीछे की ओर जब दुकान मालिक की नजर पड़ी तो दीवाल के पीछे बड़ा सा होल दिखाई दिया था, तब उसे समझ में आया कि दूकान में चोरों ने सेंध मारी की गयी है । यह वारदात बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गयी । घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा इसकी शिकायत जैतपुर थाना में दर्ज कराई गयी ।
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में स्थित विजय कुमार जायसवाल की मोबाइल दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है। विजय कुमार ने बताया कि वह शाम को अपने समय पर दुकान बंद कर घर चला गया , जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने शटर का ताला खोलकर शटर उठाया,तब अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। पीछे की ओर उसने देखा तो दीवाल में एक बड़ा सा छेद था,जिससे उसे यह पता लग पाया कि उसकी दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हो गई है।
दूकान संचालक विजय कुमार जायसवाल ने जैतपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस सम्बन्ध में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि मोबाइल दुकान में सेंध मारकर चोरी की घटना हुई है, दुकान के अंदर रखे मोबाइल एवं कुछ नगद रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह चोरी कई हजार रुपए की है, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
आए दिन हो रही चोरियाँ
जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं, सिंहपुर थाना क्षेत्र के उधिया गांव में अमरेंद्र श्रीवास्तव के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। शिकायतकर्ता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में दिन दहाड़े यह चोरी की घटना घटी थी, जिसमें लाखों रुपए के जेवरात चोर लेकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन एक महीने से अधिक समय गुजर गया और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। इससे तरह उसी गाँव में श्री श्रीवास्तव के चाचा के मकान से बीते दिवस् चालीस क्विंटल धान पार कर दिया गया था । इसके अलावा सिंहपुर थाना क्षेत्र में ही ग्राम मिठौरी तिराहे के पास दिन दहाड़े एक सराफा व्यापारी से लाखों के जेवर लूट लिए गये थे । वहीँ धनपुरी थाना क्षेत्र में घरों से गैस सिलेंडर ,गद्दे व एलईडी चोरी की वारदात के आरोपी भी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।इस प्रकार जिले में बढती चोरी की वारदात पर अन्कुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित होते नजर आ रही है ।