बीच चौक इस तरह के कृत्य से इस बात का अंदाज लगाया जा सकता हैं कि पुलिस का भय ऐसे अवैध कारोबारियो के अंदर से निकल चुका है अथवा उन्हें खाकी का संरक्षण प्राप्त है ? इस कृत्य से आसपास रहने वाले रहवासी परेशान हैं। दुकान की आड़ में यह अवैध कार्य दीपक व उसका भाई गौतम राय दोनों पिता पुस्सू राय निवासी देशी शराब दूकान के पास थाना धनपुरी द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा है । पूर्व में खबरीलाल द्वारा जनहित में इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था । जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गये थे । लेकिन एक बार कार्यवाही होने के कुछ दिन बाद पुनः माइकल चौक स्थित अपनी डेयरी नीड्स की दुकान से सट्टा खिलाया जाने लगा । जहां सुबह से लेकर नगर समेत आसपास के सटोरियो का आना जाना लगा रहता है । इसी प्रकार माइकल चौक से आजाद चौक की ओर जाने वाले मार्ग में चाट फुलकी दूकान के पास स्थित एक चाय दूकान की आड़ में भी काफी लम्बे समय से सट्टा खिलाया जा रहा है । बीच चौक संभ्रांत मोहल्ले में इस अवैध कार्य के संचालित होने के कारण कारोबारियों व रहवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । यदि इस पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया तो लोग थाने का घेराव करने को बाद्ध्य होंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की होगी ।
पास में स्थित है धार्मिक स्थल व विद्द्यालय
माइकल चौक में जिस स्थान पर यह अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा हैं वहाँ से चंद कदम की दूरी पर धार्मिक स्थल व दो – दो विद्द्यालय है। साथ ही इसी मार्ग से कन्या विद्द्यालय की छात्राओ का भी आना जाना होता हैं। ऐसी स्थिति मे वहाँ पर नशेड़ियों व सट्टा खेलने वाले लोगो जमघट लगा होने से आमजन अपने आपको असहज महसूस कर रहें ।हैं कई बार तो नशे में धुत्त वहाँ मौजूद सटोरिए विद्द्यालय जाने वाली छात्राओं पर छींटाकशी करने से भी बाज नहीं आतें है । लेकिन बीच चौक में चल रहे इस सट्टे के कारोबार को बंद कराने में पुलिस की कोई रूचि दिखाई नहीं पड़ रही है । या फिर यह समझा जाए कि अप्रतक्ष्य रूप में इस अवैध कार्य को स्थानीय थाना पुलिस का संरक्षण प्राप्त है ।
जप्त की जा चुकी है शराब
जिस दूकान की आड़ में वर्तमान समय सट्टा खिलाया जा रहा है ,उसी दूकान में पूर्व में अवैध रूप से शराब बेचीं व पिलाई जा रही थी । जिसके बाद दूकान मे दबिश देकर पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गयी शराब जप्त की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर उक्त दूकानदार द्वारा दुकान की आड़ मे वहाँ से अवैध कारोबार संचालित किया जाने लगा। लेकिन बीते दिनों हुई कार्यवाही के बाद आज तक दुबारा वहाँ झाँकने की भी ज़हमत थाने की पुलिस ने नही उठाई। आसपास के लोगो का कहना है कि यदि शीघ्र ही पुलिस ने इस कारोबार को मोहल्ले से बंद नही कराया तो थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा । नगर के बीच जब इस तरह से खुलेआम अवैध कार्य किया जा रहा है तो फिर गली मोहल्लो का अंदाज स्वयं लगाया जा सकता है ।
दूकान बंद तो सड़क से बुकिंग
सटोरिये बंधुओ की निडरता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस दिन वह अपनी तथा कथित डेयरी की दूकान नहीं खोलता है ,उस दिन दूकान के बाहर सड़क पर ही खड़े होकर सट्टे की बुकिंग करता है । और इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेलने वालो को पूर्व से दे दी जाती है । शायद इसी लिए सट्टा खेलने के शौक़ीन लोगो की वहाँ भीड़ जमा रहती है । जहां एक एक करके सट्टे की बुकिंग कराने के बाद सटोरिए आगे बढ़ते जाते हैं । बीच सड़क अगर इस तरह अवैध कार्य संचालित है तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सटोरिए को स्थानीय पुलिस का खौफ नहीं है अथवा उसे खाकी का संरक्षण प्राप्त है ।
कार्यवाही करवाता हूँ- -इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अगर फिर से वहाँ पर अवैध कार्य शुरू कर दिया गया है ,तो आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।