नकद व जेवरात तथा अन्य घरेलू सामग्री समेत लाखो का सामान पार कर दिया ।लेकिन चोर की यह करतूत वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी का सुराग लगाने में जुट गयी है ।
घटना के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 कच्छी मोहल्ला निवासी ऊषा तिवारी पति स्व. गुरू प्रसाद तिवारी उम्र 65 साल निवासी ने अपने नाती विवेक तिवारी के साथ थाना जाकर रिपोर्टदर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2021 में मई कालरी से रिटायर हुई हूं। गत 9 अगस्त को दोपहर करीबन 12 बजे मैं घर में ताला बन्द करके, अपने भाई को राखी बाँधने के लिये विवेकनगर चली गई थी और दो दिनो तक वही पर रही। दो दिन बाद जब मै गत सुबह साढे 11 बजे वापस अपने घर आई और देखी तो मेरे सामने वाले कमरे की खिडकी की राडटूटी हुई बाहर रखी थी। जब मै कमरे के अन्दर जाकर देखी तो मेरे कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था ।
आलमारी से नकद व जेवरात गायब
पीडिता ने बताया कि कमरे में फैले हुए सामान को देखकर मुझे अंदेशा हो गया था कि घर में चोरी हुई है । जब मैंने कमरे में रखी अलमारी खोलकर देखी तो उसमे रखे 2 सोने के लकेट, 1 नग सोने की अंगूठी, चाँदी की 1 जोडी पायल ,1 नग करधन, चाँदी की हाथ की मेहदी, 6 नग चाँदी के सिक्के जिनमें लक्ष्मी गणेश की फोटो बनी है, 1 नग चाँदी की लक्ष्मी गणेश की छोटी मूर्ति, सनसुई कम्पनी की 40 इंच की एलईडी टीव्ही तथा 5 हजार नगद रूपये गायब थे । इस प्रकार लाखों रुपए का सामान चोर ने पार कर दिया । महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।
जिस तरह चोर ने दिलेरी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया ,उससे पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। पूर्व में भी आजाद चौक में भोला राय के किराना दुकान में चोरों ने सीट तोडकर वहाँ से करीब 50 हजार रुपए से भी अधिक का सामान पार कर दिया गया था । इसके अलावा भी अन्य चोरियों के आरोपियों का भी आज तक सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है । अब सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है ।