विदित हो की घटना दिनांक को शव जिस पेड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला था,वहीं करीब में टूटी हुई चूड़ी, बाल के टुकड़े एवम बाल का बक्कल भी पुलिस ने घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी से जप्त किया था, पुलिस मौत को संदिग्ध मान रही थी, परिजन भी इसे हत्या बता रहे थे। पुलिस ने पड़ताल की तो मामला खुलकर सामने आया।
युवती के दोस्त के साथ एक और आरोपी भी इस घटना में शामिल था, युवती अपने दोस्त और आरोपी युवक के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर जंगल गई थी, पहले तो युवती के साथ उसके दोस्त नेदुराचार किया और उसके बाद युवती के दोस्त ने अपने साथी को मौके पर बुलवाया और फिर उसने भी जबरदस्ती युवती से दुष्कर्म किया गया। जिसका युवती ने विरोध किया लेकिन उसके साथ दोनों आरोपियों ने बलपूर्वक उसके साथ दुराचार किया था ।
मामला छिपाने दी थी धमकी
आरोपियों ने उसे इस घटना के बारे में किसी को बताने से मना किया। लेकिन युवती अपनी जिद में अड़ी थी और उसका कहना था कि वह दोनों के विरुद्ध इस मामले की पुलिस से शिकायत करेगी । जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर युवती का गला दबाकर उसे मौत के घाट सुला दिया। और साक्ष छुपाने के लिए घटना को सुसाइड के रूप में बदलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पड़ताल की और पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
दोनों आरोपी मृतिका के पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं।पुलिस के अनुसार युवती की दोस्ती एक आरोपी से पहले से ही थी, लेकिन दूसरा आरोपी उसके दोस्त का दोस्त था। इस वारदात को दोनों ने मिलकर अंजाम दिया था । मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है,युवती के साथ पहले दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। किसी को शंका न हो इसलिए इस वारदात को आत्म ह्त्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे में लटका दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी ह्त्या करने की बात क़ुबूल कर ली है ।