देशी पिस्टल से खुद को गोली मार ली ,जिससे उसकी वहीँ मौत हो गयी ।मृतक की पहचान ग्राम टेंघा के सिकटा टोला निवासी भवानी शंकर पयासी (50) वर्ष के रूप में पुलिस ने की है। घटना के पीछे का मुख्य कारण मृतक द्वारा अपनी पत्नी के साथ विवाद किया जाना बताया जा रहा है । माँ के साथ आए दिन विवाद व मारपीट की घटना से क्षुब्ध पुत्रों द्वारा उसे (माँ ) अपने साथ ले जाया जा रहा था ,जिससे पति इतना नाराज हुआ कि उसने पति ,पुत्रों और बहुओं के सामने ही धमकी देते हुए स्वयं को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक भवानी शंकर पयासी (50) टेंघा के सिकटा टोला का रहने वाला था, पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। मृतक के दोनों पुत्र बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं, आए दिन मां के साथ मारपीट की जानकारी मां अपने दोनों पुत्रों को देती रहती थी, बीती रात्रि दोनों पुत्र गांव पहुंचे और घर से अपनी मां को अपने साथ ले जाने लगे, तभी पिता भवानी शंकर ने अपने दोनों बेटों को कहा कि मां को तुम अपने साथ नहीं ले जा सकते हो मैं अकेला हो जाऊंगा।
लेकिन मां के साथ हो रही लगातार मारपीट से पुत्र काफी नाराज थे, और अपनी मां को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे, मां भी बेटों के साथ जाने के लिए तैयार हुई और जाने लगीं ,पत्नी के घर छोड़ने से नाराज पति भवानी शंकर ने घर के अंदर रखी देसी पिस्टल को लेकर बाहर निकल आया और पुत्रों को गोली मार देने की धमकी देने लगा। लेकिन दोनों बेटे यह जान रहे थे कि पिता हमें डरा रहे हैं। और दोनो बेटे मां को ले कर आंगन तक निकल आएं।तभी भवानी शंकर ने अपने कनपटी पर बंदूक अड़ाई और खुद को गोली मार ली।जानकारी के अनुसार जब यह घटना घटी तो उसके दोनों पुत्र बहू और मृतक की पत्नी सामने ही खड़े थे। जिसके बाद घर में रोने और चीखने की आवाज गूंजने लगी ।
घटना के बारे में केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि हमें जब जानकारी लगी तो हम मौके पर पहुंचे , घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, मौके पर एसडीओपी,थाना प्रभारी बुढार, फिंगर एक्सपर्ट एवम एफएसएल टीम मौके पर आई थी । पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
ए