वहाँ पहुचते पहुँचते महिला ने दम तोड़ दिया चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया । यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पचडी में हुई । घटना के जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीते शाम कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचड़ी निवासी गेंदलाल बैगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बहन सोमवती बैगा, जो पुरानी बस्ती शहडोल में अपने पति महेन्द्र बैगा के साथ रहती थी, के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी महेन्द्र बैगा, जो पेशे से मिस्त्री है, लंबे समय से घरेलू विवाद में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।
आए दिन होता था विवाद
घटना दिनाँक की दोपहर भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हिंसक रूप ले लिया। शाम करीब 5 बजे, घटना की जानकारी सोमवती की बेटी द्वारा फोन पर दी गई। सूचना पर सोमवती का भाई / फरियादी गेंदलाल बैगा अपने भतीजों बृजेश और सुनील के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने देखा कि सोमवती आंगन में बेहोश पड़ी थी और महेन्द्र बैगा हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा था।
जिला अस्पताल ले गये परिजन
घायल अवस्था में सोमवती को जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र बैगा उर्फ लाला पिता लक्ष्मण बैगा उम्र 40 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, सत्यम वीडियो के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहित लाल सोनवानी, सउनि कामता पयासी, रामराज पाण्डेय, सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, गिरीश मिश्रा तथा आरक्षक निर्मल मिश्रा की विशेष भूमिका रही।