इस सम्बन्ध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोरी में गांजा रखकर उसकी बिक्री करने का रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंचकर उससे पूछताछ की, जिस पर उसने अपना नाम पवन कुमार शुक्ला पिता कोदूराम शुक्ला 42 वर्ष निवासी गिरुईबड़ी बताया ।
जब पुलिस द्वारा उससे मादक पदार्थ के बारे में पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा । इसके बाद समीप रखी बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमे गांजा भरा हुआ मिला ।
आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा को जप्त करते हुए उसके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्त्व में सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , प्रमोद कुमार ,प्रधान आरक्षक नारेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित यादव एवं महिला आरक्षक खुशबू लोधी का सराहनीय योगदान रहा ।