इससे पहले करीब 5 से 6 राउंड हवाई फायर बदमाशो द्वारा किया गया । घटना की जानकारी लगने के बाद युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है ।
अस्पताल में उपचारार्थ घायल एकांत सिह पिता प्रवीन्द्र सिह 36 वर्ष निवासी पांडव नगर थाना कोतवाली ने बताया कि बीती रात वह अपने कार से ग्राम नरवार से शहडोल आ रहा था । तभी रास्ते में पड़ने वाले जंगल में दो नकाब पोश बाइक सवारों ने मेरी कार रुकवाई ।
जैसे ही मै कार से नीचे उतरा इन्होने बन्दूक से 4 से 5 फायर किया , जिसमे से एक गोली मेरे बाएँ पैर के जांघ में लगी । इस बीच वहाँ एक मोटर सायकिल सवार गुजर रहे थे ,जिन्हें देख दोनों बैक सवार नकाब पोश बदमाश भाग गये । इनमे से एक ने सफ़ेद रंग तो दूसरे आरोपी ने पीले रंग के गमछे से अपना चेहरा ढांक रखा था ।
हालाकि पुलिस इस मामले में थोड़ा संदेह व्यक्त कर रही है ,ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है ,लेकिन घायक युवक ने अपने बयान में दोनों आरोपियों को नहीं पहचानने की बात कही है । बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।
।