रेत माफिया ट्रैक्टर का इंजिन लेकर फरार हो गया । आरोपी की पहचान ग्राम बोडरी निवासी रिंकू द्विवेदी उर्फ अमित द्विवेदी पिता बाबूलाल द्विवेदी निवासी ग्राम बोडरी के रूप में की गयी है । आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरी नाला के पास एक लम्बे समय से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा था। आज सुबह वहां से रेत के अवैध परिवहन की जानकारी पुलिस के साथ साथ नायब तहसीलदार सोहागपुर वृत्त सिंहपुर राजकुमार कोल तक पहुंची । जिसके बाद नायब तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी।
पुलिस और तहसीलदार के वाहन वहाँ आने की जानकारी लगते ही वहाँ मौजूद रेत माफिया बोडरी निवासी रिंकू द्विवेदी उर्फ अमित द्विवेदी पिता बाबूलाल द्विवेदी ट्रैक्टर इंजन को ट्राली से अलग कर ट्राली छोडकर फरार हो गया । पुलिस द्वारा मौके से ट्रैक्टरट्राली को जप्त कर लिया गया है । साथ ही आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है । उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार सोहागपुर वृत्त सिंहपुर राजकुमार कोल , सिंहपुर थाना प्रभारी आर. पी. रावत, रामानंद तिवारी एल.पी. मिश्रा, मनीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
पता चला है कि वहाँ नाले में भारी मात्रा में रेत मौजूद है ,जिसका अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन क्षेत्र के रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है । लेकिन जब भी वहाँ पुलिस पहुचती थी आरोपी पहले ही रेत लेकर भाग जाते थे । आज जब क्षेत्र के नायब तहसीलदार तक इसकी जानकारी पहुंची तो उन्होंने बड़े ही गोपनीय तरीके से पुलिस को लेकर वहाँ दबिश दी , इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर तो भाग गया ,लेकिन ट्राली पुलिस ने जप्त कर ली ।