ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति गुजरात में रहकर काम करता है । घर में मै एवं मेरी चार वर्षीय पुत्री के अलावा मेरे पति की पहली पत्नी का एक 19 वर्षीय पुत्र एवं एक लड़की भी घर में मेरे साथ रहते है । बीते शाम मै अपने पड़ोस में जन्म दिन समारोह में अपनी बेटी को लेकर गयी थी उसके बाद वापस घर भी लौट आई और अपनी चार वर्षीय पुत्री को खटिया में सुला दी ।
बेटी को छोड़ पूड़ी बनवाने गयी थी पड़ोस
इस बीच पड़ोस में जिस घर में जन्म दिन था ,उक्त घर से मेरी परिचित महिला मुझे यह कहते हुए बुलाने आई कि घर में मेहमानमौजूद है और पूड़ी ख़त्म हो गयी है । चलो मेरे साथ चलकर पूड़ी बनवाने में मदद कर दो । जिसके बाद मै अपनी पति की पहली पत्नी की पुत्री को लेकर उसके साथ कुछ देर के लिए घर से मदद के लिए चली गयी । घर में उस समय केवल मेरी चार वर्षीय पुत्री के अलावा सौतेला लड़का था ।
घर से आ रही रोने चीखने की आवाज
इस बीच जब मै पूडियां बनवा रही थी तभी मेरी पडोसी महिला ने आकर मुझे बताया कि तुम्हारे घर से तुम्हारी बेटी की जोर जोर से रोने और चिल्लाने की आवाज आ रही है । तब मै दौड़ती हुई घर आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। तब मै जोर जोर से दरवाजा ठोकने लगी। मेरी लड़की अंदर रो रही थी फिर वही दरवाजा खोली । और मेरा सौतेला लड़का चद्दर ओढ़कर लेटा हुआ था । मेरी लड़की अर्ध नग्न हालत में थी कमर के नीचे उसका कपड़ा उतरा हुआ था , पूछने पर बतायी कि दादा( लड़की का सौतेला भाई ) मुझे मारा है और मेरे कपड़े उतारकर मेरे साथ गन्दी हरकत और गलत काम करने की कोशिश कर रहा था । जिसके बाद सुबह थाना जाकर महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (एफ), 65 (2) तथा पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।